(रतलाम)जावरा, आलोट के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री गौरव धंडा रतलाम आए

  • 22-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 22 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान खर्च पर नजर रखने के लिए केंद्रीय व्यय प्रेक्षकों को भेजा गया है। जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा तथा 223 आलोट में राजनीतिक दलों अभ्यर्थियों के खर्चे पर नजर रखने तथा मॉनिटरिंग टीमों की कार्रवाइयों के अवलोकन हेतु नियुक्त प्रेक्षक गौरव धंडा भी रतलाम आ गए हैं।भारतीय राजस्व सेवा 2011 बैच के अधिकारी प्रेक्षक गौरव धंड़ा स्थानीय इप्का गेस्ट हाउस में ठहरे हैं उनका संपर्क नंबर 72248 68697 हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी एस.एस. राठौर है जिनका मोबाइल नंबर 76919 17331 है।जावरा में बैठक लीकेंद्रीय प्रेकक गौरव धंडा द्वारा रतलाम आने के पश्चात जावरा पहुंचकर खर्च मॉनिटरिंग दल तथा वीवीटी टीम के साथ बैठक आयोजित की गई। रिटर्निंग अधिकारी अनिल भाना के साथ भी चर्चा की। उनके द्वारा आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया, टीम द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई से अवगत हुए। स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment