(रतलाम)जिंदगी हर कदम पर सीख देती है - श्री राकेश खाका

  • 07-Jul-25 12:00 AM

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल का आयोजन सराहनीयरतलाम, आरएनएस, 07, जुलाई। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा मुक बधिर बच्चों की सेवार्थ एवं प्रेरणा हेतु विशेष बच्चों पर आधारित फिल्म सितारे जमीन पर के विशेष शो का आयोजन एन वाय सिनेमा पर किया गया। फिल्म देखकर जहां एक और बच्चों की आंखों में आंसू छलके तो दूसरी और प्रेरित बच्चों में जोश, उत्साह और उमंग का संचार भी देखने को मिला।महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन एवं संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि एसपी राकेश जी खाका एवं विशेष अतिथि सीएसपी सत्येंद्र घनगोरिया ने कहा कि जिंदगी हमें हर कदम पर सीखने का अवसर प्रदान करती है और सितारे जमीन पर फिल्म बच्चों के साथ बड़ों को भी सीखने की और सुधरने की प्रेरणा देती है। विशेष बच्चों के लिए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल का यह आयोजन सराहनीय है। प्रारंभ में अतिथि राकेश खाका एवं सीएसपी सत्येंद्र घंगोरिया का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़, संजय जैन, शुभम भंडारी, पारस जैन एवं बच्चों ने किया। आभार मूकबधिर विद्यालय के प्राचार्य सतीश तिवारी ने व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment