(रतलाम)जिला अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

  • 22-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 22 सितंबर। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला अन्तर्विभागीय समन्वय समिति (जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन) की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ऑनलाईन पंजीयन सी.आर.एस. क्रश्वङ्क्ररूक्कश्वष्ठ पोर्टल, ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था, जन्म-मृत्यु पंजीयन के अंतर्गत पंजीकृत एवं अपंजीकृत प्रकरणों की जानकारी, मासिक जानकारी प्रेषण, मृत्यु के कारणों के चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन मासिक जानकारी, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से आय, शत प्रतिशत पंजीयन हेतु कार्य योजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देशित किया कि जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन पोर्टल पर कर्मचारियों के द्वारा डाटा एण्ट्री करते समय आधार में दिए गए नाम के अनुसार ही जानकारी भरी जाये। पिछले महीनों के शेष जन्म के पंजीयन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आपरेटर की संख्या बढ़ाये। जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु पंजीयन) एवं जिला योजना अधिकारी को संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी श्री पाटीदार,सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसेरे सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment