(रतलाम)जिला अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान आज
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
6 पद के 20 उम्मीदवारकार्यकारिणी के 9 सदस्य पद के लिए 15 उम्मीदवार।तीन महिला उम्मीदवार भी मैदान मेंकार्यकारिणी के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिएरतलाम, आरएनएस, 22 अगस्त। जिला अभिभाषक संघ के द्वि वार्षिक चुनाव के लिए मतदान 23 अगस्त को होगा। उम्मीदवारों ने अंतिम दौर का जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। संघ के 6 पद के 20 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं कार्यकारिणी के 9 सदस्य के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। संघ के चुनाव में तीन महिला उम्मीदवार भी हैं। वैसे तो जिला अभिभाषक संघ के द्वि वार्षिक चुनाव को लेकर खास छह पदों के लिए चुनाव प्रचार अभियान काफी समय पहले से ही शुरू हो गया है खासकर अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले उम्मीदवार घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान करने का विनय कर चुके हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव और पुस्तकालय सचिव के पद के लिए भी उम्मीदवार अपने अपने स्तर पर और अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कार्यकारिणी सदस्य की तमन्ना में भी उम्मीदवार अभिभाषक सक्रिय नजर आ रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने बताया कि कार्यकारिणी के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से तीन उम्मीदवारों ने नाम वापसी का आवेदन दिया है। चुनाव मैदान से इमरान कुरैशी, जहीरूद्दीन और ईश्वरलाल बौराना ने नाम वापस लिए हैं। इस तरह कार्यकारिणी के लिए अब 15 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मतदान की तैयारी लगभग अंतिम दौर में चल रही है। 23 अगस्त को होगा मतदानश्री अवस्थी ने बताया कि 23 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जिला अभिभाषक संघ रतलाम के नवीन अभिभाषक संघ के हाल में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान में 748 अभिभाषक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें पुरुष और महिला मतदाता शामिल है। मतगणना का कार्य 24 अगस्त को सुबह 11 बजे के पश्चात मतदान स्थल पर आरंभ होगा। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारछिपानी विमलदशरथ पाटीदारराकेश शर्मासुनील लाखोटियाउपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारनरेंद्र सिंह चौहानभंवर सिंह हाड़ासुनील जैनश्रवण कुमार यादवसचिव पद के उम्मीदवारचेतन केलवातेजकुमार चौधरीपंडित हेमन्त शर्मासह सचिव पद के उम्मीदवार? अजय सिंह चंद्रावत? विकास सोनी? वीरेंद्र कुलकर्णी? शंकर गुर्जरकोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार? मनीष महावर? रविकुमार जैन? राजेन्द्र सिंह पंवारपुस्तकालय सचिव पद के उम्मीदवार? विजय नागदिया? सुश्री सुनीता वासनवालकार्यकारिणी सदस्य 9 पद के उम्मीदवार? अनिल वर्मा? अशरार हुसैन? आनंद बैरागी? ईश्वरलाल महावर? कमलेश भण्डारी? दिव्या शर्मा? नवीन डामोर (सैलाना)? भूपेन्द्र देवराजसिंह पंवार? मदनलाल सौलंकी? मनीष गौसर? यशपाल कुमार कैथवास? राहुल डामर? रीना चौहान (जैन)? सतीश वर्मा? सोमेश वर्मा
Related Articles
Comments
- No Comments...