(रतलाम)जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रतलाम में शिविर आयोजित
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 24 सितंबर। जिला अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत ने बताया कि सेवा पखवाडा अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल के आदेशानुसार, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में दशम आयुर्वेद दिवस पर 23 सितंबर को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रतलाम में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद प्रीति कसेरा, संजय कसेरा द्वारा भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों द्वारा चिकित्सालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण कर आमजन को पौधों का वितरण किया गया।शिविर में डॉ. इंतेखाब मंसूरी, डॉ प्रीति मईड़ा, तथा डॉ. अर्शी खान द्वारा रोगीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में ब्लड शुगर की भी नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में कुल 172 रोगियों की जांच एवं उपचार कर उचित परामर्श दिया गया।आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेद कम्पाउण्डर राकेश कुमार बोरिया, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण गरवाल तथा शारदा गोमे, दवासाज़ लक्ष्मीनारायण चौहान तथा कमलेश सेन, वाटरमैन राजेन्द्र कुमार मिक्चरवाल, चतुरपाल परमार ने अपनी सेवाएं दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...