(रतलाम)जिले की ग्राम पंचायतों में Óस्वच्छता ही सेवाÓ पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 22 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा Óस्वच्छता ही सेवाÓ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाना है।इस पखवाड़े के दौरान, जिले की ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एक दिन, एक घंटा, एक साथ की थीम पर एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा । ब्समंदसपदमे ज्ंतहमजमक न्दपजे (सीटीयू ) में धार्मिक स्थल, जल निकाय और सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। घरों से गीले और सूखे कचरे को अलग करने (कचरा पृथक्करण) और सिंगल-यूज प्लास्टिक (सीयूपी) पर प्रतिबंध के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी, स्कूलों में निबंध, चित्रकला और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए Óसफाई मित्र सुरक्षा शिविरÓ आयोजित किए जाएंगे, जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उन्हें सामाजिक कल्याण योजनाओं से जोड़ा जाएगा। धार्मिक आयोजनों जैसे नवरात्रि उत्सव के दौरान Óज़ीरो वेस्टÓ और पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार को बढ़ावा दिया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के समय जैविक और अजैविक सामग्री को अलग-अलग करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।रतलाम जिले में 498 सीटीयू (स्वच्छता लक्षित इकाइयां ) का चिन्हांकन कर उनको पूर्ण रूप से साफ सुथरा बनाए जाने का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है साथ ही स्वच्छता हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है इसी अभियान अंतर्गत 22 सितंबर को जनपद पंचायत आलोट एवं बाजना में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं, सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पखवाड़े का समापन 2 अक्टूबर को होगा । स्वच्छ 02 अक्टूबर दिवस के आयोजन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...