(रतलाम)जिले के पेट्रोल पम्प अधिग्रहित
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 11 अक्टूबर।? विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अधिग्र्रहित किए गए वाहनों को डीजल, पेट्रोल प्रदाय करने हेतु जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों को अधिग्रहित किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा जावरा के मेसर्स एक्टिव ट्रांसपोर्ट, मेसर्स नाहटा ब्रदर्स, मेसर्स ईशाख अली हुसैन, सैलाना के मेसर्स रुद्र पेट्रोलियम सैलाना, मेसर्स साई पेट्रोलियम, मेसर्स अमिल फ्यूल्स बाजना, मेसर्स पटेल फिलिंग स्टेशन रावटी, रतलाम शहर के मेसर्स पटेल आटोमोबाइल्स, मेसर्स एसक्वायर पेट्रोल पम्प, मेसर्स रतलाम आटोमोबाईल्स, मेसर्स साक्षी पेट्रोल पम्प शामिल हैं। इसी तरह रतलाम ग्रामीण में मेसर्स फ्रेण्ड्स आटोमोबाइल्स सालाखेडी, मेसर्स सुपर स्पीड पेट्रोल पम्प खाराखेडी, मेसर्स मां कालिका पेट्रोल पम्प बंजली, मेसर्स रानीसिंग आटोमोबाइल्स सेजावता तथा आलोट के मेसर्स शंखेश्वर फ्यूल्स आलोट, मेसर्स पाटीदार पेट्रोलियम ताल, मेसर्स राज किसान सेवा केन्द्र धरोला तथा मेसर्स मां कृपा पेट्रोलियम ताल शामिल हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...