(रतलाम)जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध

  • 08-Nov-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 08 नवंबर। उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रतलाम जिलें में रबी 2023-24 का कुल रकबा 294750 हैक्?टेयर बोनी का लक्ष्?य रखा गया है। जिसमें मुख्?य रूप से गेहूं, चना, सरसों आदि फसलें की बुवाई की जा रही है जिसमें लगभग 170000 हैक्?टेयर में बोनी हो चुकी है।जिले में रबी सीजन में यूरिया का लक्ष्?य 52000 मी.टन के विरूद्ध 19885 मी.टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में रतलाम जिले में यूरिया 3044 मीट्रिक टन, डीएपी 3077 मीट्रिक टन, कॉम्?पलेक्?स 8850 मीट्रिक टन, पोटाश 4375 मीट्रिक टन, एवं एसएसपी 8887 मीट्रिक टन सहकारी एवं निजी क्षैत्र में उपलब्?ध है। उपसंचालक कृषि जिला रतलाम ने बताया कि, जिले में यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है। यूरिया व अन्?य उर्वरकों का पर्याप्?त मात्रा में भण्?डारण साख समितियों एवं डबललॉक केन्?द्रो पर किया गया है।उर्वरकों का सुचारू रूप से वितरण हो सके इस हेतु जिला स्?तरीय टीम एवं विकासखण्?ड स्?तरीय टीम का गठन किया गया है। जो कि लगातार समय समय पर निगरानी कर रहे है तथा उर्वरकों के नमूने भी टेस्टिगं हेतु प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे हैं सांथ ही निजी क्षैत्र में कालाबाजारी अथवा उर्वरक वितरण में यदि अनियमितता बरती जायेगी तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment