(रतलाम)जीवन में ऊंचा उठना है तो बड़े और महान सपने देखे
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 30, अक्टूबर। जिंदगी के सपने हमेशा ऊंचे और बड़े होना चाहिए तभी हमारा जीवन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा । हम एक निश्चित मुकाम पर जाकर अपना स्थान ग्रहण करेंगे, लेकिन यह तभी संभव होगा जब हम ऊंचे और महान लक्ष्य की ओर बड़े। हमारे विचार हमारे सपने हमेशा आसमान की ऊंचाइयों की तरह बुलंद होना चाहिए।उक्त विचार लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा ने गत दिवस सफायर स्कूल जैन गल्र्स मिडिल स्कूल और साईं श्री अकैडमी विद्यालय में आयोजित लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय पीस पोस्टर स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थी और शिक्षकों के बीच व्यक्त किये । आपने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षा के साथ-साथ जीवन की बुलंदियों को छूने का साहस भी रखें। अपनी रचनात्मकता और सृजनात्मकता का समुचित उपयोग करें अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारे। लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय पीस पोस्टर स्पर्धा इसी बात का प्रमाण है कि हम बच्चों के अंदर ऐसे गुण विकसित करें की वे दुनिया को दिखाएं कि हमारे लक्ष्य क्या है और हम मानवता की रक्षा के लिए क्या सोचते हैं और क्या कर सकते हैं। झोन चेयर पर्सन अशोक दख भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रभारी लायन मोबिना गोरी ने बताया कि इस वर्ष लायन अंतरराष्ट्रीय पीस स्पर्धा की थीम डेअर टू ड्रीम रखी गई है जिसमें रतलाम के विभिन्न विद्यालयों में उक्त स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है । 11 से 13 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्पर्धा में विजेताओं का चयन कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा । विजेताओं को $500 डालर तथा शिकागो जाने का अवसर भी प्राप्त होगा । आरंभ में क्लब अध्यक्ष सर्जन राजपुरोहित ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्वेता विचुनकर, शिल्पीका मैसी, रेखा व्यास धर्म प्रिया भट्ट, बलविंदर कौर, वर्षा चौहान, भाग्यश्री देवड़ा आदि ने किया।कार्यक्रम का संचालन मूवीना गौरी ने किया आभार धर्म प्रिया भट्ट ने व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...