(रतलाम)जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर की अयोध्या, मथुरा,वृन्दावन यात्रा सम्पन्न
- 18-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 18, सितम्बर?। जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर का 88 सदस्यीय दल अध्यक्ष सन्दीपजी चौरडिय़ा के नेतृत्व में अपनी 6 दिवसीय धार्मिक यात्रा करके कल वापिस रतलाम लौट आया है । इस यात्रा के दौरान ग्रुप सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर, भगवान आदिनाथ के मंदिर के दर्शन, पूजन का लाभ लिया । इसके अलावा एक और जैन तीर्थ शौरिपुर में भगवान नेमिनाथ जी का दर्शन, पूजन किया।मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, वृन्दावन में राधा रानी मन्दिर के दर्शन किये।ग्रुप ने यात्रा के दौरान लखनऊ की भूलभुलैया और आगरा में ताजमहल का भी भ्रमण किया।ग्रुप सदस्यों ने अपनी सम्पूर्ण यात्रा को बेहद मनोरंजक, आनन्ददायक और अविस्मरणीय यात्रा बताते हुए अध्यक्ष संदीप जी चौरडिय़ा, यात्रा समिति प्रमुख निलेशजी पोरवाल, देवेन्द्र जी कोचर, जितेंद्र जी लुनिया और पारस जी कोठारी को धन्यवाद दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...