(रतलाम)जैव विविधता क्विज 2023 का आयोजन

  • 06-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 06 अक्टूबर। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित जैव विविधता क्विज 2023 का आयोजन रतलाम जिले अंतर्गत वन विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक रूप से आयोजन किया गया जिसमें रतलाम जिले के 20 विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।वन विभाग के मनोज सोलंकी ने बताया कि प्रश्नपत्र मूल्यांकन के पश्चात तीन विजेता टीम प्रथम, शासकीय बालक उमावि नामली, द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमावि रतलाम तथा तृतीय स्थान शासकीय बहू. उमावि क्रमांक 1 रतलाम माणकचौक ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय उमावि रतलाम में आयोजित की गई जिसमें व्याख्याता डा. ललित मेहता, व्याख्याता श्रीमती रीना कोठारी तथा उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत का विशेष सहयोग रहा। वन विभाग से एसडीओ आई. बी. गुप्ता तथा परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सोलंकी एवं वन स्टाफ उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment