(रतलाम)ज्ञान दान अभियान : किताबें दान करें, जीवन संवारें
- 17-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभरतलाम, आरएनएस, 17 अप्रैल। सीईओ एमपीएसआरएलएम श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक नई पहल की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आजीविका मिशन भोपाल के निर्देशानुसार एवं सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक अमित खरे के मागदर्शन में 17 अप्रैल से मां शक्ति आजीविका संकुल स्तरीय संगठन लुहारी विकासखंड जावरा द्वारा ज्ञान दान अभियान का शुभारंभ कर आजीविका पुस्तकालय व आजीविका ज्ञान केंद्र का जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूक्मणी हाड़ा द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अलका, विधायक प्रतिनिधि हेमराज हाडा, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम शाह जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवंत सिंह नलवाया, जनपद सदस्य प्रिया कुंवर, कैलाश गिरी गोस्वामी, रायसिंग चंद्रवशी, जिला प्रबंधक अभिलाष कुमार सोनी, विकासखंड प्रबंधक नाथूलाल मुनिया, अनिल चौहान, दीपक बैरागी मॉडल स्कूल जावरा से वरिष्ठ शिक्षक मांगीलाल दडिंग, राकेश राठौर, संकुल संगठन सचिव मंजू, कोषाध्यक्ष पूजा, सीटीसी व्यवस्थापक जयबाला, लेखापाल कमलेशकुंवर, सीएलएफ मैनेजर प्रेमलता बामनिया, बीसी शमीम बी, निर्मला बैरागी, पूजा केवट, जया मालवीय उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 72 बच्चों द्वारा भाग लिया गया। पुस्तकालय स्थापना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को पढऩे की बेहतर सुविधा एवं पुस्तक उपलब्ध करवाकर भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाना है व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत वे लोग जो प्रतियोगिता में सफल हो चुके है उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हेमराज हाडा द्वारा 11 हजार रूपए दान राशि की घोषणा भी की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...