(रतलाम)झंडे लगाने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में गहमागहमी

  • 30-Aug-25 12:00 AM

रतलाम,30 अगस्त (आरएनएस)। सायर चबूतरा कलईगर रोड पर शनिवार दोपहर झंडे लगाने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में गहमागहमी हो गई। क्षेत्र के बीच आधा हिस्सा हिंदू बाहुल्य और आधा मुस्लिम परिवारों का है। गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल के पास आयोजन समिति ने खंभों पर भगवा झंडे लगाए थे, जिस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई और अपनी ओर भी झंडे लगाने की मांग कर दी। भगवा झंडे के पास दूसरे पक्ष ने झंडा लगा दिया। इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद बढऩे पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।मालीकुआं क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमा की आयोजन समिति ने रोड पर खंभों पर भगवा झंडे लगाए थे। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि ईद मिलादुन्नबी नजदीक है, ऐसे में उनकी ओर भी झंडे लगाए जाएं। कुछ जगह पर उन्होंने भगवा झंडे के ऊपर अपने झंडे भी लगा दिए, जिससे विवाद और बढ़ गया।यह गहमागहमी शनिवार दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक बनी रही। दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगडऩे की आशंका को देखते हुए पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, आरआई मोहन भर्रावत और अन्य अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश दी। पुलिस ने क्षेत्र को दो भाग में बांट दिया। एक तरफ मुस्लिम पक्ष के तो दूसरी तरफ भगवा झंडे लगाने को कहा है। विवाद ना बढ़े इसको देखते हुए पुलिस की समझाइश के बाद एक जगह से झंडा उतरवा दिया।सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया दोनों पक्षों को समझाने के बाद स्थिति सामान्य है। फिलहाल क्षेत्र में बल तैनात है और नजर बनाए रखी गई है ताकि किसी भी तरह की स्थिति दोबारा न बने।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment