(रतलाम)डाक मत पत्रों के लिए विभागों में नोडल अधिकारी पदभिहित
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 25, अक्टूबर। मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान के प्रयोजनार्थ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार द्वारा विभिन्न विभागों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी पदाभीहित किए गए हैं।जारी किए गए आदेश के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चंदेलकर नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रदीप मिश्रा गृह विभाग अग्निशमन सेवाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा ऊर्जा विभाग के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत सुरेश चंद्र वर्मा नोडल अधिकारी रहेंगे।विधानसभा निर्वाचन में मतदान के दिन ड्यूटी होने के कारण अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान करने में सक्षम नहीं होने वाले कार्मिकों को डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाकपत्र के लिए निर्धारित प्रारूप 12 घर में आवेदन पत्र संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को प्रस्तुत किया जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...