(रतलाम)तपस्वी सीमा भंडारी ने 31 उपवास व सुनीता कटारिया ने 30 उपवास की तपस्या पूर्ण की

  • 25-Sep-25 12:00 AM

श्री संघ ने गणनायक गौरव गाथा परिसर में तपस्वी का अभिनंदन पत्र भेंट कर किया बहुमानरतलाम, आरएनएस, 25, सितम्बर। आचार्य प्रवर पूज्य श्री उमेशमुनिजी म. सा. के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. तथा मुनिमंडल एवं पुण्य पुंज साध्वी श्री पुण्यशीलाजी म. सा. व साध्वी मंडल के सानिध्य में गुरु समर्पण वर्षावास में त्याग - तपस्याओं का दौर चल रहा है। श्रावक - श्राविकाएं उत्साहपूर्वक समस्त आराधनाओं में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।यहां तपस्वी सीमा भंडारी ने 31 उपवास व सुनीता कटारिया ने 30 उपवास की कठोर तपस्या पूर्ण की। उल्लेखनीय है कि तपस्वी सुनीता कटारिया रत्नपुरी गौरव श्री रत्नेश मुनि जी म.सा. की सांसारिक पुत्री है।डीपी परिसर पर प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. ने तपस्वी व तपस्वी के परिवार को खूब खूब धन्यवाद दिया। श्री संघ की ओर से धर्मसभा में कई आराधकों ने विभिन्न तप की बोली लेकर तपस्वी का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर बहुमान किया। धर्मसभा के पश्चात श्री संघ द्वारा गणनायक गौरव गाथा परिसर में तपस्वी को अभिनंदन पत्र भेंट कर भेंट दी गई। इस अवसर पर गुरु समर्पण वर्षावास समिति व श्री संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment