(रतलाम)तेरापंथ महिला मंडल का शपथ विधि समारोह हुआ सम्पन्न
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 22, अगस्त? । सेठजी का बाजार स्थित श्री तेरापंथ सभा में पर्युषण पर्व में स्वाध्याय दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे मुमुक्षु बहनें रक्षा जी, कोमल जी, मीमांशा जी, वनिता जी के व्याख्यान उपरांत मुमुक्षु बहनों की उपस्थिति में तेरापंथ महिला मंडल के नवीन पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह सम्पन्न हुआ । महिला मण्डल की निवृत्तमान अध्यक्ष अनिता मांडोत ने नवीन अध्य सुनिता कोठारी को शपथ दिलाई । पश्चात अध्यक्ष सुनिता कोठारी द्वारा नवीन कार्यकारिणी उपाध्यक्ष ममता गाँधी, निशा कोठारी, कोषाध्यक्ष चेतना कोठारी, प्रचार मंत्री निधि बंब, संगठन मंत्री ममता नलवाया, मंत्री सोनम बम्बोरी के साथ ही कार्यकारणी सदस्य अनिता बरबेटा, बिन्दु कासवां, डिम्पल दख, ज्योति पिपाड़ा, किरण भांगु, मधु कोठारी, मोना बरबेटा, पूनम कोठारी, प्रीति मांडोत, पूनम दख, प्रतिभा पालरेचा, रीना मांडोत, रितु दख, सारिका मेहता, संगीता नलवाया, सुनिता भंडारी, सीमा बरबेटा, सीमा कांसवा, समीक्षा दख, संध्या गाँधी, शीतल भांगु एवं टिना कोठारी को अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण करवाई।स्वास्धाय दिवस के उपलक्ष्य में मुमुक्षु संयोजिका रक्षा जी ने कहा कि आज का यह दिवस अज्ञान मिटाने का प्रतिक है । ज्ञान की दीपशिखा जलाने का प्रतिक है । उन्होंने कहा कि दूज का चाँद जैसे हमें छोटा दिखाई देता है असल में वह पूरा होता है। वैसे ही हम भी शुद्ध, बुद्ध, सिद्ध स्वरूपी है उसको स्मृति कराने का काम स्वाध्याय करता है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवीन अध्यक्ष श्रीमती सुनिता कोठारी ने आगामी दो वर्षीय कार्यकाल की जाने वाली धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा अपने नवीन दायित्व को पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से सामाजिक कार्यो में को करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर श्री तेरापंथ सभा भवन अध्यक्ष विजय व्होरा, सचिव मनीष बरबेटा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...