(रतलाम)दशम आयुर्वेद दिवस का आयोजन शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धानासूता में हुआ
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 21 सितम्बर। संचालनालय आयुष मप्र भोपाल के आदेशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत के निर्देशन में दशम आयुर्वेद दिवस का आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिये थीम पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन 20 सितंबर को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धानासूता चिकित्सालय में किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों के साथ पौधा रोपण किया गया साथ ही चिकित्सालय में आए रोगी एवं ग्रामजनो को पादप वितरण एवं औषधीय पौधों का स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल साड़ीवाल द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...