(रतलाम)दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण परीक्षण शिविर सम्पन्न
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 24 जुलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत सैलाना में 24 जुलाई 2025 को सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, जिला रतलाम के तत्वाधान में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कुल 47 दिव्यांगजन एवं 5 वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। परीक्षण के उपरांत चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही उपकरण वितरित किए जाएंगे।शिविर में ्ररुढ्ढरूष्टह्र उज्जैन से डॉ. जगदम्बा कुमार शुक्ला उपस्थित हुए एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, जिला रतलाम की संपूर्ण टीम के विषय विशेषज्ञ सर्वश्री आकाश पथरोड, कैलाश पटेल, हितेश गायकवाड, श्रवण कुमार उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, जनपद पंचायत सैलाना एवं सामाजिक न्याय विभाग का सराहनीय योगदान रहा।यह शिविर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।शिविर में लोकोमोटिव डिस्बेलिटी के 41, मेंनटल रिटारडेशन 01, श्रवण बाधित 04, वरिष्ठ नागरिक 05, सेरेब्रल पाल्सि 01 श्रेणीयो के दिव्यांगजन परीक्षण हेतु उपस्थित हुए।उपस्थित सभी दिव्यांगजनो का टीम द्वारा परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय रतलाम से दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरीत किये जायेगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...