(रतलाम)दीक्षारंभ का शुभारंभ
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 02, जुलाई। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने हौसले बुलंद रखना चाहिए, सफलता के अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में नव प्रवेश विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा संस्थान का परिचय, पाठ्यक्रमों का परिचय, नवीन शिक्षा नीति 2020 का परिचय, छात्रवृत्ति योजनाएं ,एन एस एस ,एनसीसी का परिचय के साथ प्रयोगशाला भ्रमण, पुस्तकालय भ्रमण, करियर मार्गदर्शन प्लेसमेंट का भ्रमण, परिसर अवलोकन और स्पोट्र्स गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। महाविद्यालय के फैकल्टी का परिचय डॉ. रियाज मंसूरी द्वारा किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम संरचना एवं महत्व डॉ. पूनम चौधरी एवं नीरज आर्य द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश एवं केंद्रीय शासन की सहायता एवं छात्रवृत्ति योजनाओं को डॉ. एल. एस. चौंगड़ द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन के दिशा निर्देशों के बारे में डॉ. रियाज मंसूरी एवं डॉ. पूनम चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को सारगर्भित रुप से अवगत कराया गया। करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. दिनेश बौरासी ने महाविद्यालय प्लेसमेंट से चयनित विद्यार्थियों का करियर व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जावे। कौशल विकास हेतु नेपटेल कोर्सेज के बारे में डॉ. संजय परिहार द्वारा विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं परीक्षा से संबंधित बिंदुओं पर एवं उसके महत्व को समझाते हुए सारगर्भित रूप से व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. सी. एल. शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. एम. एल. बडग़ोत्या, डॉ. के. आर. पाटीदार एवं अधिक संख्या में नव प्रवेशित विद्यार्थियों उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...