(रतलाम)दीनदयाल नगर और मोमिनपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 19 सितंबर। रतलाम शहर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक जवाहर नगर दीनदयाल नगर और मोमिनपुरा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं की बीपी, शुगर , मुख , स्तन , ग्रीवा कैंसर , कुष्ठ रोग, क्षय रोग, सिकल सेल एनीमिया, गर्भावस्था संबंधी जांच स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान की गई। शिविर के दौरान प्रदीप उपाध्याय ने अधिक से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक स्वास्थ्य एवं उपचार सेवाएं प्रदान करने की बात कही। शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे, वार्ड पार्षद भगत भदोरिया, शक्ति सिंह , श्रीमती धीरज कुंवर मंडल अध्यक्ष, श्रीमती सोना शर्मा और अन्य पदाधिकारी गण, डॉक्टर अभय ओहरी, डॉ आनंद चंदेलकर, और अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...