(रतलाम)देहदान/अंगदान करने वाले नागरिकों के परिजनो का सम्मान होगा

  • 07-Aug-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 07 अगस्त। शासन द्वारा देहदान/अंगदान करने वाले नागरिकों के सम्मान के दृष्टिगत देहदान करने अथवा हृदय/लीवर गुर्दे का दान करने के उपरांत उनके परिजन को 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के जिला कार्यक्रमों में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। देहदान अथवा हृदय/लीवर/गुर्दे का अंगदान करने वाले नागरिक के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment