(रतलाम)दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना साझा कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 31 जुलाई। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में आनंद विभाग रतलाम द्वारा श्री मातृ विद्या मंदिर रतलाम में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण सुदामा मित्रता नाटक की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य व्यक्तियों, देशों, संस्कृतियों के बीच मित्रता, शांति के प्रयासों को प्रेरित करना एवं समुदायों के बीच संवेदना एवं समन्वय के सेतू स्थापित करना है। मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत ने कहा कि दोस्ती जीवन के सबसे अनमोल बंधनों में से एक है। अच्छे दोस्त का साथ हो, तो जिंदगी में बड़ी से बड़ी चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है। मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने कहा कि मित्रता कृष्ण सुदामा की तरह केवल निस्वार्थ भाव से होती है। आनंदम सहयोगी धर्मा कोठारी, अशोक मेहता द्वारा अपने जीवन में मित्रता के कुछ संस्मरण एवं कहानियों से अवगत कराया गया। समग्र शिक्षा समिति, श्री अरविंद सोसाइटी , रतलाम की चेयरमैन विनीता ओझा ने कहा कि सिर्फ सहपाठी ही नहीं बल्कि किताबें, प्रकृति को भी मित्र बनाने से सफलता और शांति प्राप्त होगी। इस अवसर पर आनंद विभाग द्वारा कृष्ण सुदामा मित्रता नाटक करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रभारी प्राचार्य योगिता गुप्ता द्वारा राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...