(रतलाम)धरती आबा अभियान अंतर्गत आज 33 ग्रामों के पात्र हितग्राही हुए लाभांवित
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 20 जून। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतुष्टि शिविर 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है। आज 20 जून को जिले के 04 विकासखण्ड रतलाम ग्रामीण, बाजना सैलाना एवं पिपलोदा में षिविर को आयोजन कर योजना अंतर्गत कुल 33 ग्रामो के पात्र हितग्राहियों को लाभाविंत किया गया है। कल 21 जून को विकासखण्ड रतलाम शहर की ग्राम पंचायत गोपालपुरा के ग्राम ताजपुरिया विकासखण्ड बाजना की ग्राम पंचायत रतनगढपीठ खेरदा, पिपलीपाडा छावनी भाभर , घोडाखेडा ,विकासखण्ड सैलाना सरवन, बडीखुर्द एवं चावडाखेडी एवं पिपलोदा की ग्राम पंचायत आम्बा में षिविर आयोजित किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...