(रतलाम)नर्सरी प्रबंधन, पौधारोपण और बीजोरोपण का प्रशिक्षण आयोजित

  • 09-Jul-25 12:00 AM

एक पेड मॉ के नाम अभियान और नवांकुर सखी अभियान की सफलता के लियें नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण बेहतर साबित होगा : शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयकरतलाम, आरएनएस, 09 जुलाई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला रतलाम द्वारा पौधा रोपण, पौधों की देखभाल, रोपण तकनीक, बीजोरोपण, वर्मी कम्पोस्ट खाद और नर्सरी प्रबंधन से संबंधित परिषद के विकासखण्ड समन्वयकों व नवांकुर संस्थाओं का वन विभाग की सामाजिक वानिकी नर्सरी बिलपांक में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, उपवनपाल व रोपण प्रभारी चिन्मय मिस्त्री के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया।संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने बताया कि परिषद द्वारा नवांकुर योजना के माध्यम नवांकुर सखी अभियान संपूर्ण मध्यप्रदेश में संचालित हो रहा है जिसमें नवांकुर संस्थाओं के द्वारा बीज रोपण कर पर्यावरण हितैषी महिलाओं को दिया जावेगा, बीजों के प्रस्फुटन से लेकर पौधे बनने तक महिलाएं उनका सरंक्षण एवं संवर्धन करेगी और वयस्क पौधा बन जाने पर उनका रोपण किया जावेगा। एक पेड मॉ के नाम अभियान और नवांकुर सखी अभियान की सफलता के लियें नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण बेहतर साबित होगा ।प्रशिणाथियों को उपवनपाल व रोपण प्रभारी चिन्मय मिस्त्री के द्वारा प्रतिभागियों को पौधों को उगाने, उनकी देखभाल करने, नर्सरी की स्थापना, मिट्टी की तैयारी, बीज बोना, पानी देना, खाद डालना, पौधों की सुरक्षा और उन्हें सही तरीके से रोपने के बारे में सिखाया, बीजोरोपण व संग्रहण की विधियां बताई तथा नर्सरी प्रबंधन व वर्मी कंम्पोस्ट खाद बनाने के तरीके बतायें, विभिन्न पौधों की प्रजातियों के बारे में जानकारी और उनके लिए उपयुक्त वातावरण की जानकारी बताई।परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड मॉ के नाम अभियान और नवांकुर सखी अभियान को सफल बनाने के लियें नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया है ताकि अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो सकें।प्रशिक्षण में विकासखण्ड समन्वयक मुकेश कटारिया, निर्मल अमलियार, शिवशंकर शर्मा, शैलेन्द्र सिंह सोंलकी, रतनलाल चरपोटा, मेंटर्स परामर्शदाता धर्मपाल शर्मा, नवांकुर संस्था ओमप्रकाश पाटीदार, प्रत्युश पाटीदार, दीपक, राजेश मकवाना, संजय, आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment