(रतलाम)नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाल नशामुक्ति की ली गई शपथ, 100 बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण व 07 निर्धन छात्राओं की फीस के लिये कि गई मदद

  • 03-Oct-24 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03, अक्टूम्बर। 02 से 08 अक्?टूबर 2024 तक संचालित मध निषेध सप्?ताह के तहत नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नवीन कन्?या विद्यालय आनंद कॉलोनी रतलाम में किया गया। स्कूली छात्राओं ने स्कूल से बाजार होते हुए नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाल नशामुक्ति की शपथ ली गयी, तथा नशामुक्?त जागरूकता पोस्?टर व Óकुछ तो लोग कहेंगे Ó पुस्?तक का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया, 100 बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण व 07 निर्धन छात्राओं की फीस के लिये मदद कि गई।कार्यक्रम के मुख्?याति?थि भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रचार मंत्री सीए शांतिलाल चपलोद विशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्?वयक रत्?नेश विजयवर्गीय, भारत विकास परिषद के जिला अध्?यक्ष स्?नेह सजदेव, तंबाकू नियंत्रण समिति के सदस्?य अशोक अग्रवाल, स्?वास्?थ विभाग रतलाम के मीडिया प्रभारी आशीष चौरसिया व अतिरिक्?त मीडिया प्रभारी श्रीमति सरला कुरिल, महिला बाल विकास ममता जिला समन्वयक सुनिल सेन तथा कार्यक्रम की अध्?यक्षता विधालय प्राचार्य श्रीमति ममता अग्रवाल के द्वारा कि गई। डॉ. गोपाल यादव, डॉ. दिनेश पेंडरकर कि प्रेरणा से तथा सर्वोदय अस्?पताल का सहयोग तथा सेवानिवृत महाप्रबंधक सूर्यपाल जैन के द्वारा फीस का सहयोग प्रदान किया गया।भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रचार मंत्री सीए शांतिलाल चपलोद ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के प्रकार, सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की उन्?होने बताया कि शिक्षा के साथ कौशल उन्?नयन भी वर्तमान की आवश्?यकता है।म. प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्?वयक रत्?नेश विजयवर्गीय नशा मुक्त भारत अभियान एक राष्ट्रीय पहल है जिसका लक्ष्य नशा मुक्त भारत प्राप्त करना है। इसमें युवाओं, महिलाओं और समुदाय के सदस्यों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाता है नशामुक्ति हेतु हेल्?पलाइन नंबर 14446 जारी किया गया।तंबाकू नियंत्रण समिति के सदस्?य अशोक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से व्यक्ति के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही कैंसर जागरूकता की जानकारी प्रदान कि गई।भारत विकास परिषद के जिला अध्?यक्ष स्नेह सजदेव ने कहा कि यदि नशा ही करना है तो शिक्षा का करो क्योंकि शिक्षा ही आगे बढऩे का सशक्त मार्ग है और इस मार्ग को अपनाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है।स्?वास्?थ विभाग रतलाम के अतिरिक्?त मीडिया प्रभारी श्रीमति सरला कुरील ने कहा कि शिक्षा सफलता का संकेत देती है। शिक्षा ही नशे की बुराईयों को दुर कर सकती है। कार्यक्रम की अध्?यक्षता विद्यालय प्राचार्य श्रीमति ममता अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में नैतिक शिक्षा का होना जरुरी है यदि हम अपने संस्कार व नैतिक शिक्षा का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेंगे। कार्यक्रम में विधार्थी व विद्यालय स्?टॉफ उपस्थित रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment