(रतलाम)नागपंचमी पर तीन दिवसीय महोत्सव 27 जुलाई से

  • 24-Jul-25 12:00 AM

धर्म संस्कृति : नागपंचमी पर तीन दिवसीय महोत्सव 27 जुलाई सेकलश यात्रा से होगी शुरुआतनाग पंचमी पर सुबह से शाम तक आयोजनरतलाम, आरएनएस, 24 जुलाई। श्रावण मास में नाग पंचमी पर्व पर शिव शक्ति वासुकी धाम, स्नेह नगर 80 फिट रोड पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन के तहत 27 जुलाई रविवार को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा का आयोजन संस्कार ऋषि दिनेश व्यास घटवास के सान्निध्य में होगा। रात्रि मे 7.30 बजे से रात्रि कीर्तन होगा। 28 जुलाई सोमवार को प्रात: 8 बजे सहस्र धारा अभिषेक और रात्रि 8 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया गया है।नाग पंचमी पर सुबह से शाम तक आयोजन29 जुलाई मंगलवार को नाग पंचमी के दिन बॉम्बी पूजन प्रात: 8 बजे, यज्ञ प्रात: 11 बजे से पूर्णाहुति दोपहर 4 बजे से होगी। महाआरती व भंडारा 5 बजे से होगा।कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वानआयोजन समिति की अध्यक्ष चेतना पाटीदार, आदित्य डागा, हेमंत मूणत, भगवती शंकर रावल, प्रदीप रस्से, अलोक सिंह पवार, सत्यनारायण राठौड़, मांगीलाल पांडे, हेमंत बैरागी, रजत सिंह पवार, करण पाटीदार, ने नागरिकों से अपील की है की कार्यक्रम में सम्मलित होकर बाबा की पूजन का लाभ लें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment