(रतलाम)नाटक की रचना प्रक्रिया और उसके विभिन्न पक्षों पर विमर्श 12 जून को रतलाम में

  • 11-Jun-25 12:00 AM

- टैगोर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर अभिजीत सोलंकी देंगे जानकारीरतलाम, आरएनएस, 11, जून। रंगकर्म को समझने और इसके विभिन्न पहलुओं को जानने के लिए एक बैठकी का आयोजन 12 जून 2025 को रतलाम में किया जा रहा है। इसे टैगोर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर अभिजीत सोलंकी संबोधित करेंगे।रंगकर्मी एडवोकेट कैलाश व्यास ने बताया बैठकी का आयोजन 12 जून 2025 (गुरुवार) को सुबह 10.30 बजे जी.डी. अंकलेसरिया रोटरी हाल में होगा। संस्था युगबोध, जन नाट्य मंच तथा जनवादी लेखक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टैगोर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर अविजित सोलंकी नाटक की रचना प्रक्रिया और उसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।बता दें कि, अविजित सोलंकी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (हृस्ष्ठ) से प्रशिक्षत हैं और इन दिनों रतलाम में चल रही तीन दिनी थिएटर मेकिंग वर्कशॉप में प्रशिक्षण दे रहे हैं। टैकगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भोपाल के सह निर्देशक विक्रांत भट्ट के संयोजकत्व में वर्कशॉप का आयोजन रोटरी हाल में शाम 4 से रात 8 बजे तक हो रहा है। यह एक परिचयात्मक कार्यशाला है, जिसे 16 से 30 साल तक के युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य अभिनय, समूह में कार्य करना और परफॉर्मेंस डिवाइजि़ंग की मूलभूत बातों को सिखाना है। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को परफॉर्मेंस क्रिएशन और सामूहिक कहानी करने की व्यावहारिक समझ प्रदान करने में सहायक होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment