(रतलाम)नि:शुल्क योग आसन थेरेपी से महका गुलाब चक्कर
- 18-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरित अंकुरित आहार काढ़े से दिन की शुरुआत करेंरतलाम, आरएनएस, 18, जून। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम पाचों संगठनों द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य सबके लिए योग थीम पर जिला प्रशासन कलेक्टर राजेश बाथम के प्रयासों से गुलाब चक्कर प्रकृतिमय परिवेश में प्रात: 06 से 07:30 बजे तक नि:शुल्क इंटिग्रेटेड योग शाला द्वारा भक्तिमय भजनों के साथ शारीरिक मानसिक बौद्धिक आत्मीय जीवन स्तर परिवर्तन साधकों में आ रहा नियमित योग प्राणायाम आसन स्वदेशी प्रकल्पों के साथ रोगानुसार योगाभ्यास उपचार थेरेपी दी जा रही।अष्टांग योग कुंडलिनी जागरण से नई ऊर्जा का संचार जागृत हो उठता हैं समाज का हर संगठन वर्ग योग से निरोग महायज्ञ में आहुति देकर भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोगी बनें।वात पित्त कफ के बिगडऩे से शरीर में विकृतियों का वास हो जाता है जिससे मुक्त होने का मार्ग प्राकृतिक वातावरण में योग आयुर्वेद दैनिक दिनचर्या शुद्ध आहार विहार निद्रा को अपनाने से रोगों से मुक्ति निश्चित हैं रोज सुबह हरित पत्तियों अंकुरित सुपाच्य भोजन काढ़े का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढाने में सहायक रहेगा। निरोग महायज्ञ में आहूति देकर भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोगी बनें।
Related Articles
Comments
- No Comments...