(रतलाम)निगरानी दल आचार संहिता के उल्लंघन तथा गैर कानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें

  • 18-Oct-23 12:00 AM

*-कलेक्टर श्री लक्ष्याकार ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देशरतलाम, आरएनएस, 18 अक्टूबर। रतलाम जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी की जा रही है, विभिन्न अधिकारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौंपे गए हैं। नोडल अधिकारियों को सौंप गए दायित्वों की समीक्षा कलेक्टर भास्कर लक्ष्याकार द्वारा बुधवार को कलेक्ट सभाकक्ष में की गई। उक्त बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्वाचन के निगरानी दलों को निर्देशित किया गया कि मैदानी क्षेत्र में अपने मूवमेंट को तेज करें। आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी नजर रखें, गैरकानूनी गतिविधियों पर पैनी नजर रख कार्रवाई की जाए।कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करने में गठित की गई फ्लाइंग स्क्वाड, सर्विलांस टीम, वीडियो वीडियो सर्विलेंस, एमसीएमसी इत्यादि दलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन दलों में शामिल सदस्य कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरते। जिले की सीमाओं पर स्थापित की गई चेक पोस्ट पर तैनात निगरानी दल खासतौर पर अलर्ट रहे, संदिग्ध गतिविधियों को सख्ती से चेक किया जाए।बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्वाचन के अंतर्गत अब तक लागू की गई प्रतिबंधात्मक उपाय की जानकारी ली गई। सोशल मीडिया पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, हलाहल नियंत्रण अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम, शस्त्र प्रबंध, अधिग्रहण हेलीपैड निर्माण इत्यादि मामलों में कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री अनुराग सिंह ने बताया कि जिले में 9 हेलीपैड उपलब्ध है।निर्वाचन कार्मिकों की ट्रेनिंग कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन ट्रेनिंग में शामिल होना अनिवार्य है, अनुपस्थिति स्वीकार्य नहीं की जाएगी। निर्देशित किया गया कि पिछली ट्रेनिंग में जो भी कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं उनको शोकाज नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि आगामी ट्रेनिंग में जो भी कर्मचारी अनुपस्थित रहेंगे उनको निलंबित कर दिया जाएगा।आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में शिकायत के लिए बनाए गए सी-विजील एप कॉल सेंटर 1950 तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07412-270487 की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त शिकायत फोरम पर तैनात कर्मचारी अलर्ट रहे, कोई भी काल आने पर तत्काल रिस्पांस दे। सी-विजील ऐप पर अब तक 17 शिकायत आने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने निर्वाचन सामग्री के स्ट्रांग रूम निर्माण की जानकारी प्राप्त की। रतलाम शहर तथा ग्रामीण के लिए स्थानीय आर्ट एवं साइंस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां से उपरोक्त विधानसभा क्षेत्र को सामग्री प्रदान की जाएगी। मतगणना स्थल भी कॉलेज परिसर में बनाया गया है। जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय तथा सैलाना और आलोट में स्थानीय महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।कलेक्टर ने जिला कौशल अधिकारी को निर्देश दिए कि इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट और पोस्ट बैलेट जारी करने की सुनियोजित ढंग से व्यवस्था करें, बिंदुवार कार्य योजना तैयार करें। मतदान दलों को चेक लिस्ट दी जाएगी। निर्वाचन में लगे वाहनों के ड्राइवर तथा अन्य वाहनों के ड्राइवर कंडक्टर्स तथा अन्य स्टाफ को भी मताधिकार के उपयोग के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाए निर्वाचन आयोग के फॉर्म उनको प्रदान किए जाएं। समीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड, वीएसटी आदि दलों को उपलब्ध कराए गए वीडियोग्राफर की जानकारी कलेक्टर द्वारा चाही गई। नोडल अधिकारी उपायुक्त सहकारिता सुनील सिंह द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थता पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको शोकाज नोटिस जारी किया गया। साथ ही निर्देशित किया कि यदि वेंडर्स द्वारा निश्चित संख्या में वीडियोग्राफर उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए, उनको तत्काल शोकाज नोटिस जारी करें। प्रतिदिन वीडियोग्राफरों की उपस्थिति का प्रमाण प्राप्त करें। इसके साथ ही वीडियोग्राफर का प्रतिदिन का डेटा नियोजित ढंग से कलेक्ट करने की व्यवस्था की जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि वीडियोग्राफर अपना डाटा किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें।कलेक्टर द्वारा आबकारी विभाग को अपनी कार्रवाइयों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया। जिला एमसीएमसी दल को सोशल मीडिया पर खासतौर पर निगरानी रखने, पेट्रोल पंप पर पर्याप्त संख्या में डीजल पेट्रोल की उपलब्धता तथा सीसीटीवी स्थापना के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा कॉल सेंटर को रेंडम चेक करने के निर्देश दिए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment