(रतलाम)नियमित खानपान एवं व्यायाम से शुगर को कंट्रोल में रखें - रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर मधुमेह के प्रति जागरूक कियालगभग ढाई हजार लोगों की शुगर जांच की गईसेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस के विभिन्न क्लबों ने लगाया शिविररतलाम, आरएनएस, 05, अक्टूबर। सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के संदर्भ में लायंस क्लब जिला 3233 जीवन के मधुमेह जांच कार्यक्रम के अंतर्गत रीजन -6 के समस्त क्लबो द्वारा विभिन्न स्थानों पर मधुमेह जांच शिविर लगाकर नागरिकों को मधुमेह से सचेत रहने का आह्वान किया।रतलाम के लायंस क्लब रतलाम, लायंस क्लब समर्पण, लायंस क्लब क्लासिक लायंस गोल्ड, लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा लाइंस हाल, कॉलेज रोड स्थित सत्कार लॉज एवं कालिका माता धर्म क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर तथा अन्य मेडिकल चेकअप कर उन्हें आवश्यक दवाइयां व दिशा निर्देश प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम में रीजन-6 के रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा ने उपस्थित होकर लायन सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एवं उपस्थित नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहने का आह्वान किया। आपने कहा कि हमारी दिनचर्या हमारे शरीर के हिसाब से होना चाहिए। उचित खान-पान एवं हल्का-फुल्का व्यायाम हमेशा हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त दवाइयां का काम करता है ।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित, समर्पण अध्यक्ष सजन राजपुरोहित, क्लासिक अध्यक्ष चेतन पडियार, गोल्ड अध्यक्ष सरोज ओझा, ग्रेटर अध्यक्ष मयंक कोठियारी, नीलिमा छवि सिंह, रीता दीक्षित, योगेश शर्मा, कैलाश गहलोत, आशीष जोशी, एमके जैन, शुभांगी जोशी, संतोष जोशी, पुष्पा वासन के साथ, जिला चेयरपर्सन महेश व्यास, वीणा छाजेड़, संदीप निगम, जगदीश सोनी, रमेश उपाध्याय, रीजन सचिव बीके जोशी, दिलीप वर्मा, शैलेश क्षत्रिय, प्रदीप लोढ़ा, डॉ.सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, प्रेमलता दवे, नीरज सरोलिया, विक्रम सिसोदिया सुनीता सखी,भारती उपाध्याय, मंजू सोनी, रचना तिवारी, भावना सोमानी आदि सदस्यों की शिविर में भूमिका उल्लेखनीय रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...