(रतलाम)निर्वाचक नामावली की महत्वपूर्ण कार्य योजना समझाई

  • 10-Jul-25 12:00 AM

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ को दी कई तरह की जानकारीरतलाम, आरएनएस, 10 जुलाई। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर राजेश बाथम के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण के बुथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 7 जुलाई से 11 जुलाई तक ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत रतलाम में चल रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 50 बीएलओ एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विवेक सोनकर द्वारा सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में बताया गया। उनको निर्वाचक नामावली की महत्वपूर्ण कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई। तहसीलदार आशीष उपाध्याय, निर्वाचन शाखा प्रभारी विक्रम सिंह राठौर उपस्थित थे।प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की आनलाईन एग्जाम निर्वाचन आयोग द्वारा ली गई तथा सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एसडीएम विवेक सोनकर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं सभी प्रशिक्षणार्थीयों व मास्टर ट्रेनर को चाय व भोजन की व्यवस्था की गई। मास्टर ट्रेनर कुलदीप सिंह सोलंकी द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे एवं प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment