(रतलाम)नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान श्री राठौड़ एवं बिसवाल ने जल संवर्धन संरचनाओं का निरीक्षण किया
- 13-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दल ने स्वयं सहायता समूह से बनी लखपति श्रीमती मंजू दीदी से चर्चा कीरतलाम, आरएनएस, 13, जून। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान अंतर्गत रतलाम जिले के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान संदीप रेवाजी राठौड युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग भारत सरकार एवं खेल विभाग भारत सरकार एवं श्री चित्रारंजन बिसवाल वैज्ञानिक ने जिले में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए किए गए कार्यो का निरीक्षण किया। केन्द्रीय दल द्वारा जावरा विकासखंड स्थित मां शक्ति आजीविका संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय दल द्वारा संकुल से संगठन की दीदियों से चर्चा की गई साथ ही सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं एवं संकुल संगठन के माध्यम से समूह सदस्यों को मिल रहे लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं प्रसन्नता व्यक्त की गई। दल ने जनपद परिसर जावरा में स्वच्छता परिसर संचालित कर रही महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ग्राम भीमा खेड़ी की सदस्य श्रीमती मंजू दीदी से उनकी कैंटीन एवं कैंटीन के माध्यम से उनके लखपति बने जाने पर चर्चा की गई।इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला परियोजना प्रबंधक जय प्रकाश चौहान, जनपद सीईओ बलवंत नलवाया, पीओ मनरेगा राजेश पाटीदार, पीओ एस बी एम जोएल कटारा , जिला प्रबंधक अभिलाष सोनी, विकासखंड प्रबंधक श्री नाथूलाल मुनिया, अनिल चौहान ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, संकुल संगठन की पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...