(रतलाम)पटरियों पर घायल मिले युवक की तीन दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

  • 25-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 25, सितम्बर। मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर आरके नगर के समीप पटरियों पर घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दीनदयाल नगर थाने के एएसआइ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि करीब 22 वर्षीय युवक 21 सितंबर 2025 की रात आरके नगर के पास पटरियों पर घायल मिला था। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। अचैत होने तथा उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिरा होगा। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment