(रतलाम)पत्रकार पर बिना जांच एफआईआर करने वाले टीआई 3 घंटे में नपे

  • 24-Jul-25 12:00 AM

ने दोपहर में एसपी को जताया था विरोध, शाम को टीआई हुए लाईन अटैच-ढ़ाबा मालिक और ऌझूठी शिकायत करने वाले कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्जरतलाम, आरएनएस, 24, जुलाई। रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य और अधिमान्य पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ बिना जांच के प्रकरण दर्ज करने वाले नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे को एसपी अमित कुमार ने लाइन अटैच कर दिया। इसके पहले गुरुवार दोपहर को पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे प्रकरण के विरोध में रतलाम प्रेस क्लब ने पुरजोर विरोध दर्ज करवाया।प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य दोपहर करीब 2 बजे एसपी ऑफिस पंहुचे और नारेबाजी की। यहां एसपी अमित कुमार ने पत्रकारों से चर्चा की और बात सुनी। अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि उपरोक्त मामले में साफ दिख रहा है कि पत्रकार के द्वारा बासी खाने की शिकायत करने और खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की खबर प्रकाशित करने के पांच दिन बाद द्वेषता पूर्वक पत्रकार के खिलाफ नामली थाने में 18 जुलाई को आवेदन दिया गया। शासन का आदेश है कि अधिमान्य पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच के प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद नामली थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच के, बिना वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए 18 को ही पत्रकार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।तीन घंटे में हटाए गए टीआईएसपी ने मामले को सुनकर तत्काल ही संज्ञान लेने और यदि कार्यवाही गलत हुई है तो जांच करके उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मामले में जांच के आदेश भी दिए। इसके बाद शाम 6 बजे नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे को लाईन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए। एसपी ऑफिस में प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय और सौरभ कोठारी, कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश दवे, निलेश बाफना, मानस व्यास, चंद्रशेखर सोलंकी, सिंकदर पटेल, चेतन शर्मा, प्रदीप नागौरा, शुभ दशोत्तर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश मूणत, आरिफ कुरैशी, नरेंद्र जोशी, भेरूलाल टांक, सुधीर जैन, विजय मीणा, संजय पाठक, सौरभ पाठक, अदिति मिश्रा, यशवंत सिंह, असीम राज पाण्डेय, राजेंद्र केलवा, दीपक शर्मा, साजिद खान, समीर खान, स्वदेश शर्मा, उमेश मिश्रा, विनोद वाधवा, मो. हुसैन, दिव्यराज सिंह राठौर, शैलेंद्र पारे, कचरू राठौड़, निलेश खराड़ी आदि मौजूद थे।यह है मामलापत्रकार दिव्यराज सिंह द्वारा 13 जुलाई को नामली के सोनगरा ढ़ाबे पर रात के वक्त दो साथियों के साथ खाना खाने पहुंचे थे। यहां पर खाना बासी था जिसकी शिकायत उन्होंने कर्मचारी और संचालक से की थी। इसका पूरा भुगतान करके बिल की मांग की। लेकिन संचालक ने बिल देने से इनकार करते हुए कर्मचारियों के साथ पत्रकार के साथ गाली गलौज और अभद्रता की थी। अगले दिन पत्रकार सिंह की तबियत खराब हो गई और जिला चिकित्सालय में उपचार करवाया जिसमें फूड पॉयजनिंग बताई गई। पत्रकार ने खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत 15 जुलाई को ग्रामीण एसडीएम को की थी जिसपर खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों की टीम ने पंहुचकर सोनगरा ढ़ाबे पर जांच की थी। जांच की खबरें भी प्रकाशित हुई थीं। इसके बाद खुन्नस में आकर 18 जुलाई को कर्मचारी ने पत्रकार के खिलाफ गाली गलौज करने का आवेदन नामली थाने पर दिया था जिसपर एफआईआर दर्ज हुई थी।ढ़ाबा मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ हुई एफआईआरदूसरी ओर पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर की शिकायत पर 24 जुलाई को नामली थाने पर ही सोनगरा ढ़ाबा के मालिक अजयपाल सिंह और कर्मचारी देवीलाल धाकड़ एवं अर्जुन सिंह सोनगरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राठौर ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई को घटना के दौरान ढ़ाबा मालिक और कर्मचारियों ने उनके साथ न केवल गाली गलौज की थी बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी। खराब खाने खिलाकर स्वास्थ को भी नुकसान पंहुचाया। इसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment