(रतलाम)परीक्षा परिणाम से आहत छात्रा ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

  • 20-Jun-25 12:00 AM

12वीं में कम अंक आने से थी निराश, डिप्रेशन में आकर उठाया खौफनाक कदमरतलाम, आरएनएस, 20, जून। जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ निवासी छात्रा पूजा (19) पिता मोहनलाल चौधरी ने परीक्षा परिणाम से निराश होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जहर खाने के बाद छात्रा ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।परिजनों के अनुसार, पूजा ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन उसकी अपेक्षा से कम अंक आने के कारण उसका डिवीजन नहीं बन पाया था। इस बात से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। डिप्रेशन की स्थिति में आकर गुरुवार शाम को पूजा ने घर पर ही जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे तत्काल परिजन रतलाम मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। मृतिका के पिता मोहनलाल चौधरी भाजपा किसान मोर्चा में नामली मंडल के अध्यक्ष है। बताया जा रहा है कि मृतिका की एक बड़ी बहन भी है, जिसका बीएचएमएस में सिलेक्शन हुआ है। नामली पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक केके पटेल ने बताया कि पूजा ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। प्रारंभिक रूप से कक्षा 12वीं में कम नंबर आने से छात्रा द्वारा डिप्रेशन में रहने के दौरान उसके द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment