(रतलाम)पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा रावटी में 37 मि.मी दर्ज की गई

  • 29-Aug-25 12:00 AM

रतलाम 29 अगस्त/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 15.38 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 14 मि.मी., जावरा में 17 मि.मी., ताल 2 मि.मी., पिपलोदा में 12 मि.मी, बाजना में 22 मि.मी., रतलाम में 2 मि.मी., रावटी में 37 मि.मी और सैलाना में 17 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 906.50 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment