(रतलाम)पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा जावरा में 105 मि.मी दर्ज की गई

  • 31-Aug-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 31 अगस्त। कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 20.75 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 2 मि.मी., जावरा में 105 मि.मी., ताल में 8 मि.मी, पिपलोदा में 26 मि.मी, रतलाम में 11 मि.मी., रावटी में 4 मि.मी सैलाना में 10 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 933 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment