(रतलाम)पिपलौदा के लिए जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 02, अक्टूबर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के समापन अवसर पर सफाई मित्रों के सम्मान समारोह एवं पिपलोदा के लिए अमृत 2.0 पेयजल योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअली भूमि पूजन अवसर पर नगर परिषद पिपलौदा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। पिपलोदा कार्यक्रम में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय का साफा बांधकर शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।डॉ. राजेंद्र पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता है। स्वच्छता अभियान के पखवाड़े के समापन अवसर पर सभी सफाई मित्रो को बधाई दी एवं नगर परिषद पिपलौदा को अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत पेयजल योजना के लिए बधाई दी। सभी को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद पिपलौदा अध्यक्ष श्रीमती उपमा श्याम बिहारी पटेल ने कहा कि स्वच्छता अभियान एवं इस पखवाड़े अंतर्गत की गई गतिविधियों को हमे प्रतिदिन निरंतर चलाना है और आने वाले समय में हमारे नगर को स्वच्छता में नंबर वन लाना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हमारे नगर को सौगात देते हुए अमृत 2.0 पेयजल योजना का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया है। नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, मुकेश मोगरा, पार्षद श्रीमति सपना गोसर, प्रवीण सिंह राठौर, श्रीमती अनिता पाटीदार, प्रहलाद जाट, श्याम बिहारी पटेल, मुकेश गेहलोत, श्रीमती प्रेमलता चौहान, नरेंद्र नागर, प्रमोद रावल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति भगत सिंह महाविद्यालय जावरा सभी अतिथि गण का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनवर गौरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले सभी सफाई मित्रो का शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र से सम्मान किया गया। पार्षद प्रतिनिधि अतुल गौड़, नारायण धनगर, राजेश पाटीदार, राकेश शरण, प्रहलाद चौहान सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं निकाय कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल भीमसेन लहरी ने किया तथा आभार मनोहर पूरी गोस्वामी ने माना।
Related Articles
Comments
- No Comments...