(रतलाम)पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा रतलाम में प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 31 जुलाई। प्राचार्य श्री एस एन पुरवार द्वारा बताया गया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा रतलाम, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सह शैक्षिक आवासीय संस्था है। यहां छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था है।विद्यालय में जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना विकासखण्ड के अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट 222.ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 से बढ़कर 13 अगस्त 2025 कर दी गई है। इसकी परीक्षा 13 दिसंबर 2025 समय 11:30 बजे से 1:30 तक रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा ब्लॉक के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।आवेदन हेतु अभ्यर्थी पांचवी कक्षा में पढ़ रहा हो और रतलाम, सैलाना, पिपलोदा विकासखंड के प्रमाणित निवासी होना जरूरी है। आवेदन हेतु अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड आदि दस्तावेज जरूरी होंगे।अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना जरूरी है अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना ब्लॉक के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं निवासी होना आवश्यक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...