(रतलाम)पी.एम श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश के लिए सुधार विंडो खुली

  • 29-Aug-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 29 अगस्त/ट। पी.एम श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, रतलाम में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा-2026 हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी के लिए आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो (ष्टशह्म्ह्म्द्गष्ह्लद्बशठ्ठ ङ्खद्बठ्ठस्रश2) 30 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। सुधार केवल लिंग, जाति, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में ही किया जा सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment