(रतलाम)पुलिस कार्रवाई : 10 लाख की कार और चार लाख का डोडा चूरा जब्त
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-कार की चेकिंग में मिला 160 किलो डोडा चूरा -राजस्थान का एक आरोपी गिरफ्तार एक फराररतलाम, आरएनएस, 11 सितंबर। पुलिस में कार्रवाई करते हुए जब कार की चेकिंग की तो उसमें 160 किलो डोडा चूरा निकला, जिसकी कीमत तकरीबन ?400000 है। कार्रवाई में राजस्थान का एक आरोपी फरार हो गया, वही एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 10 लाख की कार सहित डोडा चूरा जब्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी रिंगनोद आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में बुधवार को उपनिरीक्षक राजेश मालवीय को मुखबिर के सूचना मिली। इसके आधार पर एक क्रेटा कार रूक्कह्र9ङ्खश्व665 को पिपलौदी के पास नाकाबंदी कर रोका। अंधेरे का फायदा उठाकर कर चालक कमलेश पिता पूनमाराम विश्नोई निवासी चेनपरा फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार से 160 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया गया। आरोपी सोहनलाल पिता हिरकनराम विश्रोई (25) निवासी चेनपुरा जिला बाड़मेर राजस्थान ने पूछताछ में बताया कि मंदसौर से नगरी के रस्ते पिपलौदी होते हुए जावरा तरफ जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध थाना रिंगनोद पर अप. क्र 350/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद किया गया। आरोपी सोहनलाल से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के स्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...