(रतलाम)पुलिस के बजाय चोरों की रोज हो रही गश्तज् आज फिर तीन दुकानों को बदमाशों ने बनाया निशाना

  • 11-Dec-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 11दिसम्बर। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन दिनों शहर में पुलिस के बजाय चोर रोजाना गश्त कर रहे हैं। बदमाश आए दिन चोरियों की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर रहे है। बीती रात बदमाशों ने फिर एक साथ तीन दुकानों के ताले चटका दिए। शुक्र हैं कि बदमाशों को तीनों जगह से कुछ हाथ नहीं लग पाया।ताले चटकाने की वारदात बीती रात औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत अस्सी रोड मेन रोड रिदान अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित करुबा टॉवर की दुकानों पर हुई। चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाया।चोरी का पता सुबह उस समय समय चला यूनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का स्टाफ सेंटर पर पहुंचा, तो दुकान का ताला टूटा पाया। देखा तो पास की एक अन्य दुकान एमबीबीएस कंस्लटेंसी के संस्थान की शटर का ताला भी टूटा पाया। तत्काल इसकी सूचना संस्थान संचालक दीपक शिवहरे को दी गई।शिवहरे दुकान पर पहुंचे तो मार्केट में एक अन्य अंशिका फोटोग्राफी दुकान का भी ताला टूटा होना देखा। बाद में इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।टॉवर के यूनिक डायग्नोस्टिक सेंटर और एमबीबीएस कंस्लटेंसी के संस्थान पर बदमाशों को कुछ हाथ लग नहीं पाया लेकिन नगदी रुपया और कीमती सामान को खंगालने में बदमाशों ने दोनों सेंटर पर काउंटर और दराज के सामान को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। नगदी रुपयों के लिए काउंडर के एक-एक दराज को खंगाला गया। फिर भी यूनिक डायग्नोस्टिक एंड पैथालाजी सेंटर से तो कुछ भी हाथ लगा। एमबीबीेस कंस्लटेंसी के दराज में पूजा के तीन सौ चार सौ रुपए जरूर बदमाशों के हाथ लगे जो बदमाश ले गए। इसके अलावा यहां से कुछ भी नहीं ले जा सके। यूनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का सारा सामान बदमाश तितर-बितर कर दिया। काउंटर के दराज में रखा पर्स सहित बैंक की पासबुक वगैरह अन्य दस्तावेज निकालकर काउंडर पर ही छोड़ गए।इसी मार्केट की तीसरी दुकान अंशिका फोटोग्राफी दुकान पर बदमाशों ने सबसे ज्यादा नुकसान किया। यहां काउंटर के दराज पर ताले लगे थे। बदमाशों ने दराजों के तालों को तोड़कर एक-एक दराज को पूरी तरह खंगाल कर उसमें रखे डिब्बों भी खाली कर दिए, लेकिन बदमाशों को यहां से भी महज हजार से पन्द्रह सौ रुपए ही हाथ लग पाए। बदमाश इतने शातिर थे कि दराज में से निकली चिल्लर को काउंटर पर बिखेर गए। यहां कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण भी रखे थे लेकिन बदमाशों ने उनके हाथ नहीं लगाए। दीनदयालनगर रहवासी राहुल नायक ने बताया कि शादियां शुरू होने पर पिछले दस दिन से वे प्रोग्राम में थे, लेकिन उनका साथी दुकान पर था। दुकान तीन से जरूर बंद थी, संभवतया बदमाशों ने उसी का फायदा उठाकर दुकान का ताला चटकाया।राहुल नायक ने बताया कि शादी के आर्डर होने पर वे वीडियो मिक्सींग मशीने सहित अन्य कीमती मशीनों को साथ ले गए थे वरना बदमाश उन मशीनों को चुरा ले जाते। तीनों दुकानों के चटकाए गए ताले सामने खाली मैदान की झाडिय़ों में पड़े मिले। सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसआई गिरधारी परमार मौके पर पहुंचे और ताले चटकाने वाली दुकानों का मुआयना कर जांच की। परमार ने बताया कि मार्केट की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। कुछ दूरी पर स्थित अस्पताल पर जरूर कैमरे लगे है। पुलिस अब वहां कैमरे के फूटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment