(रतलाम)पेंशनरों में निराशा एवं आक्रोश
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 07, अक्टूबर। पिछले दिनों समाचार मिले थे कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 2त्न महंगाई राहत की स्वीकृति प्रदेश सरकार को भेज दी है। इस समाचार से पेंशनरों में आशा जागी थी कि अब प्रदेश सरकार भी जल्दी ही आठ-दस माह के इन्तजार के बाद प्रदेश के पेंशनरों को 2त्न डीआर भुगतान का आदेश जारी कर देगी किन्तु इस संबंध में कोई सूचना प्रदेश सरकार ने जारी नहीं की तो पेंशनरों को लगा कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार पेंशनरों को दीपावली तोहफे के रूप में 2त्न डीआर का आदेश भी नहीं देने जा रही है। इससे पेंशनरों में भारी निराशा व्याप्त हुई और साथ ही प्रदेश सरकार का पेंशनरों के प्रति उपेक्षा वृत्ति से भारी आक्रोश व्याप्त हुआ।अपुष्ट खबर है कि छत्तीसगढ़ सहमति वाले मामले में केन्द्र सरकार से प्रदेश सरकार को कोई पत्र मिला है जिससे प्रदेश के अधिकारियों में भारी अप्रसन्नता है और वित्त विभाग वालों ने 2त्न डीआर का मामला कैबिनेट बैठक में रखना टाल दिया और पेंशनर इंतजार ही करते रह गए। सभी पेंशनरों के मन में एक ही सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर पेंशनरों ने प्रदेश सरकार का क्या बिगाड़ा है जो प्रदेश सरकार बार-बार पेंशनरों के वैध हक पर कुठाराघात कर रही है। यह बयान मप्र पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने पेंशनरों द्वारा व्यक्तिगत चर्चाओं में की गई टिप्पणी पर जारी किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...