(रतलाम)प्रदेश के राज्यपाल को राज्य पेंशनर्स देंगे ज्ञापन
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 29, अक्टूबर। राज्य पेंशनरों का नया संगठन प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनरों की ज्वलंत मांगों को लेकर निराकरण हेतु राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। नवीन पंजीकृत क्रं. 40106/2023 भोपाल प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन प्रदेश की राजधानी, संभागों, जिलों तथा तहसीलों में पेंशनरों के अधिकारों हितों के लिए आवाज उठाते हुए निरंतर संघर्षरत सक्रिय रहेगा। यह बात प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन रतलाम की बैठक में अध्यक्ष कीर्ति कुमार शर्मा ने कहीं।सांगठनिक एवं पेंशनर्स के ज्वलंत मुद्दों पर एल.एन. मेहता, आर.आर. चव्हाण, प्रेम कुमार बेनावत, रणजीतसिंह राठौर, एम.एल. नगावत, जितेन्द्र कुमार भूरिया ने संगठन के प्रतिनिष्ठा एवं संघर्ष को तीव्र करने का आह्वïान किया। बैठक में महिला संयोजक गीता राठौर, जी.एस. चंद्रावत, विजयसिंह सिसौदिया, प्रकाश चौहान, निर्मला नलवड़े, हरिश कुमार बिंदल, ओमप्रकाश उपाध्याय, भारतसिंह चौहान, वेणीमाधव द्विवेदी, उच्छवलाल साल्वी, कांतिलाल दय्या, श्याम सुंदर भाटी, मोहन लाल वर्मा, हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे। आभार हरिश कुमार बिंदल ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...