(रतलाम)प्रदेश सरकार पेंशनरों को शीघ्र 4 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान करे

  • 07-Mar-24 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 07, मार्च। मप्र पेंशनर समाज जिला शाखा रतलाम की मासिक बैठक 3 मार्च को गुजराती समाज उमा विद्यालय परिसर में संगठन के कोषाध्यक्ष एन.के. मंडवारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा अभी तक जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत पेंशनरों की दिये जाने के आदेश जारी नहीं किए हैं। वहीं पेंशनरों में केन्द्रीय चुनाव आचार संहिता लगने के पहले राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 प्रतिशत डीए एवं महंगाई राहत दिये जाने की खबरों में तैर रहे संभावना वाले समाचारों पर ईश्वर से प्रार्थना की है कि प्रदेश सरकार ये आदेश शीघ्र जारी कर पेंशनरों को राहत प्रदान करे।बैठक में बताया गया छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के संगठन द्वारा वहां की सरकार से यह आग्रह किया है कि वहां के वित्त मंत्री एवं वित्त सचिव को भेजकर मप्र सरकार से मप्र पुनर्गठन आयोग की धारा 49 (6) रद्द करने के लिए बातचीत करें।सदस्यों ने इस बात के लिए भी अप्रसन्नता एवं असंतोष व्यक्त किया कि वे देश में केवल मप्र के विभाजन होने पर राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा 49 (6) के प्रावधान से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देने के लिए सहमति की व्यवस्था लागू की गई। अधिनियम को लागू किए 20 वर्ष से अधिक हो जाने पर भी, एवं केन्द्र सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद धारा 49 (6) का प्रयोग बंद नहीं किया गया। जबकि देश में जिन-जिन राज्यों का विभाजन हुआ है वहाँ ऐसी किसी धारा का प्रावधान नहीं किया गया।मध्यप्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के हक की राशि को लंबित रखने और भुगतान टालने के लिए धारा 49 (6) के प्रावधान का उपयोग करने में कोताही नहीं करती है। जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों में गहन आक्रोश है। प्रदेश के पेंशनर संगठन सरकार को बार-बार ज्ञापन सौंप कर धारा को विलोपित करने की पुरजोर मांग लंबे समय से कर रहे हैं। परन्तु सरकार पेंशनरों के प्रति उपेक्षा और प्रताडऩा का भाव ही प्रदर्शित कर रही है।पेंशनर समाज ने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह पूर्वक मांग की है कि वे राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा 49 (6) को विलोपित कर प्रदेश के पेंशनर जो वरिष्ठ नागरिक हैं को 4 प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत एवं भुगतान कर राहत प्रदान करें। बैठक में छत्तीसगढ़ पेंशनर्स संगठन द्वारा धारा 49(6) के विलोपन के संदर्भ में किये जाने वाले आन्दोलन के प्रति समर्थन व्यक्त कियागया।बैठक में होली पर्व मिलन मनाने की दृष्टि से 26 मार्च को बैठक आयोजित करना सर्वानुमति से तय किया है।बैठक में बहादुरसिंह, मोतीलाल सेठिया, बीएस बटवाल, हरीश व्यास आदि ने भी उपयोगी सुझाव दिये। माह मार्च में जन्मदिवस वाले बहादुरसिंह, बीएस बटवाल एवं पन्नालाल सोलंकी का सम्मान करते हुए दीर्घ जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। नवीन सदस्य जीएल परमार का स्वागत किया गया।बैठक में एनके मंडवारिया, बालचन्द सैनी, आर के तिवारी, एमएल सेठिया, बीएस बटवाल, हरीश व्यास, पीसी जैन, एमएल वसुनिया,एस सी पुरोहित, आरएल जैन, रमेशचन्द्र भट्ट, पन्नालाल सोलंकी, रामचन्द्र गेहलोत आदि सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी उपाध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment