(रतलाम)प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर नमो युवा रन का आयोजन किया जाएगा : विप्लव जैन

  • 09-Sep-25 12:00 AM

देशभर के 75 शहरों के साथ प्रदेश के 6 शहरों मे रतलाम का चयन जिले के लिए गौरव की बातरतलाम, आरएनएस, 09, सितम्बर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (क्चछ्वङ्घरू) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नमो युवा रन आयोजन किया जाएगा।यह ऐतिहासिक युवा अभियान क्चछ्वङ्घरू राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद शतेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में तथा केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में प्रारंभ होगा । इस अभियान के राष्ट्रीय एंबेसडर प्रसिद्ध फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन हैं।प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष देशभर के 75 शहरों के साथ प्रदेश मे 6 शहरों में एक साथ यह रन आयोजित होगी। इस सूची में रतलाम का चयन होना जिले के लिए विशेष गौरव का विषय है। 21 सितम्बर 2025 को होने वाले इस आयोजन में 10 लाख से अधिक युवाओं के भाग लेने का लक्ष्य है। रतलाम भी हजारों युवाओं की जोशीली भागीदारी का साक्षी बनेगा और नशा मुक्त भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएगा। क्चछ्वङ्घरू रतलाम अध्यक्ष विप्लव जैन ने कहा रतलाम का चयन प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित इस राष्ट्रीय अभियान के लिए प्रदेश के मात्र 6 शहरों का चयन किया गया है, जिसमें रतलाम का चयन होना विशेष गौरव की बात है। रतलाम के युवाओं को यह अवसर मिला है कि वे देश के सबसे बड़े युवा आंदोलन का हिस्सा बनकर नशा मुक्त भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँ। यह केवल एक दौड़ नहीं बल्कि युवाओं की ऊर्जा और संकल्प से नशा मुक्त एवं स्वस्थ भारत निर्माण का महान अभियान है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment