(रतलाम)प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत जिला रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 31 जुलाई। उपसंचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना एक जिला एक उत्पाद एवं अन्य उत्पादÓÓ दह्रष्ठह्रक्क, हृशठ्ठ ह्रष्ठह्रक्क½ हेतु ष्ठक्कक्र( ष्ठद्बह्यह्लह्म्द्बष्ह्ल क्रद्गह्यशह्वह्म्ष्द्ग क्कद्गह्म्ह्यशठ्ठ) की नियुक्ति की जानी है इसके अंतर्गत इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन 22 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 समय 11 बजे से 5 बजे तक आमंत्रित किए जा रहे हैं।डीपीआर का कार्य स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को योजना की जानकारी देना, आवेदन में सहायता करना, डीपीआर तैयार करवाना, ऋण हेतु बैंक से समन्वय करना और योजना के अन्य कार्यों में सहयोग करना होगा। आवेदन हेतु योग्यता स्नातक या उच्च डिग्री (फूड प्रोसेसिंग/एग्रीकल्चर/एग्री-बिजनेस/मैनेजमेंट) में डिग्री की वरीयता, अन्य उपयुक्त व्यक्ति सेवानिवृत्ति बैंक कर्मचारी, बीमा एजेंट, बैंक मित्र, सीए, परामर्श फर्म, स्थानीय क्षेत्र की जानकारी, कंप्यूटर संचालन एवं संचार कौशल, योजना से संबंधित अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। डीपीआर को योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना के अनुसार प्रोत्साहन आधारित मानदेय भुगतान प्रति इकाई 20,000 रूपए तक की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना संक्षिप्त बायोडाटा शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पहचान पत्र के साथ उप संचालक उद्यान जिला रतलाम महू रोड कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 202 में भेज सकते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...