(रतलाम)प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल

  • 05-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के क्रियान्वयन में रतलाम जिला पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। योजना में आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध जिले द्वारा अर्जित उपलब्धि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है जो कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में प्राप्त की गई है।जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि योजना अंतर्गत रतलाम जिले को 27 हजार 634 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसके विरुद्ध आनुपातिक रूप से माह अक्टूबर के प्रारंभ में 23 हजार 62 हितग्राहियों को लाभान्वित करके 83.45 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। इस योजना में बीते सितंबर माह में 1516 हितग्राही लाभान्वित किए गए। 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के मध्य 68 हितग्राही लाभान्वित किए गए।नगर निगम रतलाम प्रदेश में चौथे स्थान परप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में प्रदेश के समस्त नगर निगमों की जारी रैंकिंग में रतलाम नगर निगम पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर है। नगर निगम रतलाम को शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य 17 हजार 85 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध माह अक्टूबर के प्रारंभ तक 14 हजार 707 हितग्राहियों को लाभान्वित करके निगम द्वारा 86.08 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई।नामली दूसरे तथा पिपलौदा तीसरे स्थान परप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में जिले की नगर पंचायतों द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की नगर पंचायत के लिए जारी की गई रैंकिंग में जिले की नामली नगर पंचायत दूसरे तथा पिपलोदा नगर पंचायत तीसरे स्थान पर है। नामली नगर पंचायत द्वारा योजना अंतर्गत 641 के लक्ष्य के विरुद्ध 717 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार पिपलौदा नगर पंचायत द्वारा 518 के लक्ष्य के विरुद्ध 554 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। नामली नगर पंचायत ने अब तक 111.88 प्रतिशत तथा पिपलोदा नगर पंचायत में 106.98 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment