(रतलाम)प्रमाणीकरण समय सीमा
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 27 अक्टूबर। पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम तीन दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के दो दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरी तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम सात दिन पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथा यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...