(रतलाम)प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मननाएंगे राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस 17 को

  • 09-Dec-23 12:00 AM

रतलाम,09 दिसंबर (आरएनएस)। प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. रतलाम के तत्वावधान में राज्य पेंशनर्स राष्ट्रीय पेंशनर्स डे 17 दिसंबर को अधिकार दिवस के रुप में उत्साहपूर्वक मनाएंगे। एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कीर्तिकुमार शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुभाष शर्मा संबोधित करेंगे। 17 दिसंबर 1982 को भारत की सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश माननीय व्हाय.वी. चंद्रचूड़ ने अपने ऐतिहासिक निर्णय न्यायिक फैसले में उदघोषित किया था कि पेंशन सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी का अधिकार है। पेंशन प्रदान किया जाने वाला कोई उपहार, पारितोषिक या दान नहीं है। न्यायमूर्ति ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेशनाधिकार को सशक्त एवं सुरक्षित किया है।17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस रतलाम प्रेस क्लब पावर हाउस रोड़ रतलाम पर प्रात: 11 बजे प्रारंभ होगा। कार्यकारी अध्यक्ष एम.एल. भïट्ट, उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, वेणी माधïव द्विवेदी, मो. अनवर, सचिव एम.एल. नगावत, प्रेम बेनावत, प्रवक्ता प्रमोद व्होरा, गीता राठौर, हरिश कुमार बिंदल, जितेन्द्रसिंह भूरिया, दिनेश जोशी, बी.एल. टेलर, टी.आर. डोडियार, बी.एल. पाठक, एम.एल. सोलंकी एवं संगठन के पदाधिकारियों ने पेंशनर्स साथियों से पेंशनर्स डे कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment